रविवार, 20 दिसंबर 2009

ब्लॉग के लिए नया विजेट प्रयोग के लिए तैयार है

ब्लॉग के लिए नया विजेट प्रयोग के लिए तैयार है 


मैंने ३१ मार्च २००८ को गूगल के इंडिक ट्रांसलिटेरेशन  टूल  की विजेट बनाने का एक प्रयोग किया  था| गत दिनों गूगल द्वारा ट्रान्सलिट्रेशन के टूल में नई सुविधाएँ जोड़ने के बाद से जिन साथियों ने यह विजेट लगाया हुआ था, उन्हें कुछ कठिनाइयाँ आ रही थीं| आज मैंने उन्हें सही कर के इसे re-साइज़ भी कर दिया है, ताकि जिनके ब्लॉग में साईडबार की चौडाई कम है, वे भी इसके इस नए लम्बवत रूप को लगाकर सहज ही स्वयं व अपने पाठकों को इस सुविधा का लाभ दे सकते हैं| अतः नई विजेट के लिए नया कोड यहाँ से ले लें और अपडेट कर लें| 

अब यह अधिक सक्षमता से यथावत काम करने के लिए तैयार है|

आशा है आप को इसका यह नया रूप- पसंद आएगा | 

इसकी नई सुविधाओं और विकल्पों के लिए यहाँ क्लिक कर पढ़ें
उक्त लिंक से इसका कोड लेने के अतिरिक्त आप इस सीधे गूगल से भी ले सकते हैं | उसका तरीका यह है कि आप  यहाँ नीचे दिए विजेट के अंत में + Google   को क्लिक कर निर्देशानुसार करते जाएँ| और तो और आप इस अपने गूगल के होमपेज पर भी लगा सकते हैं |

शुभकामनाएँ|

अब यह ऐसा दिखेगा-






आप नीचे दिए गूगल के चिह्न को क्लिक कर अपनी आवश्यकतानुसार माप व लम्बाई-चौडाई (बोर्डर/रंग) आदि चुनकर उसके कोड को Get this code  द्वारा कोड लेकर अपने ब्लॉग में HTML  पृष्ठ तत्व में इस कोपी पेस्ट कर दें|  इतना ही पर्याप्त है |

आशा है यह आपके पाठकों को अपनी भाषा लिपि में लिखने में सहायक होगा|


1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।

Related Posts with Thumbnails

फ़ॉलोअर